फागून महोत्सव : मधुपुर में निकली भव्य निशान यात्रा !

1 0

मधुपुर में आज मारवाड़ी समुदाय के लोगों द्वारा फागून महोत्सव के अवसर पर निशान षोभा यात्रा निकाली गई. खाटू वाले बाबा प्रभू श्री श्याम की तष्वीर को रथ रखकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष व बच्चे अपने-अपने हाथों में रंग-बिरंगे निशानों को लेकर शहर का भ्रमण किया.

मंत्री हफीजुल हसन ने किया श्याम भक्तों का स्वागत
इस महोत्सव में मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद हुए. गांधी चैक पर मंत्री हफीजुल हसन ने निशान शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया. हफीजुल हसन भी आज रंग-बिरंगे अबीर में ष्याम भक्तों के संग डूबे नजर आयें. निषान यात्रा में षामिल मारवाड़ी समाज की महिलाऐं, पुरूष एवं बच्चे पारंपरिक और आकर्षक परिधान में सजधज कर निकलें थे.

मारवाड़ी समाज के लोगों में उत्साह
यह निशान यात्रा भगत सिंह चैक, कुंडू बंगला रोड, थाना रोड, रामयश रोड होते हुए गांधी चैक पहुंची. जहां भक्तों का स्वागत षीतलपेय, मिठाईयों से किया गया. ष्याम गीतों में सभी भक्तगण झूमते नजर आयें. खासकर महिलाओं में फागून महोत्सव को लेकर खासा उत्साह दिखी.
आपको बतादें कि पिछले कई वर्षों से मधुपुर के मारवाड़ी समुदाय द्वारा फागून महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है. हालांकि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की तुलना में निषान यात्रा को सीमित रखा गया. लेकिन ष्याम के भक्तों में खाटू वाले बाबा के प्रति श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %