आपसी प्रेम भाईचारें के साथ मनायें होली का त्यौहार :  DC

1 0

देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों को होली की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार समाज में सदभाव और भाईचारे की भावना प्रबल करता है। रंगों का त्यौहार होली सामाजिक सौहार्द्र का पर्व है। यह त्यौहार हमें एकता, सदभावना और भाईचारें का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर तनावमुक्त होली खेलें। होली के शुभ अवसर पर सभी के जीवन में खुशी, उत्साह और शांति-समृद्धि का संचार हो।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अनुरोध किया कि होली के त्योहार को उमंग के साथ मनाएं और ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल के साथ पानी का कम प्रयोग करे, क्योंकि जल संरक्षण हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावे उन्होंने अश्लील गायन व अभद्र व्यवहार के साथ किसी के उपर जबरदस्ती रंगों का प्रयोग न करने की अपील की है। पर्व के दौरान मादक द्रवों का सेवन न करने के साथ तेज गति, लापरवाही, ट्रिपलिंग व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की बात कही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %