लोकतंत्र का महापर्व यानी चुनाव मधुपुर में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, जिला पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार सिन्हा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विशाल दीप खलको समेत मधुपुर अनुमंडल निर्वाचन सह अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ रवि कुमार, एडीपीआरओ रोहीत विद्यार्थी, मधुपुर एसडीपीओ बिनोद रवानी समेत जिले भर के संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों एवं पोलिंग पार्टियों का सराहनीय योगदान रहा. बुथों में तय समय सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक पोलिंग कराया गया.
487 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान
कुल 487 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुई. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. कोविड नियम का पालन करते हुए मतदाता मास्क लगाकर बुथों तक पहुंचे, जिनके पास मास्क नहीं थे, उन मतदाताओं को बुथों पर मास्क उपलब्ध कराया गया. साथ ही सेनिटाईजिंग और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था भी बुथों पर की गई थी. इधर वोटिंग के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 मई को होगा. मधुपुर उपचुनाव को लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अनुमानित 71.60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया.
कौन प्रत्याशी मधुपुर में जीत का परचंम लहरायेगा ?
किसने किसको पराजित किया. कौन प्रत्याशी मधुपुर में जीत का परचंम लहरायेगा. यह परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. हालांकि बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार अपने वोट के अधिकार को लेकर लगी थी. मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य को बैलेट यूनिट में बटन दबाकर दर्ज करा दिया है. मतगणना के बाद प्रत्याशियों को कितने मत मिले यह भी साफ हो जायेगा.