रावण के सिर पर एक जानवर और जलकर राख हुआ रावण !

0 0

दो दिनों तक मेला का संचालन किया जायेगा…

TW@Desk

देवघर : असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ आज मधुपुर के शेखपुरा मुहल्ला स्थित रामलीला मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन किया गया. हजारों की संख्या में भीड जुटी थी, लोग़ रावण दहन को देखने पहुंचे थें, लोगों में रावण दहन को लेकर काफी उत्साह देखा गया. हजारों की संख्या में मोबाइल से रावण की तस्वीरें और वीडियों लेते लोग देखे गयें. दशानंद के सर पर एक जानवर की तस्वीर भी चित्रित किया गया था, लोगों के लिए यह चित्र कोतुहल बना रहा.

 

रामलीला मैदान के ईद – गिर्द खाने-पीने की दर्जनों दुकानें लगाये गयें है

इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया था. हालांकि राज राजेश्वरी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा यह मेला दो दिनों तक संचालित रहेगी. करीब साढ़े नौ बजे रात रावण का दहन किया गया. रामलीला मैदान के ईद – गिर्द खाने-पीने की दर्जनों दुकानें लगाये गयें है. दो दिनों तक मेला का संचालन किया जायेगा. जहां तारा माची, कठघोड़वा, नौका आदि मनोरंजन के साधन बच्चों समेत बड़ों के लिए मेला में लगाये गयें हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %