BJP से मधुपुर के पूर्व विधायक सह मंत्री रहे राज पलिवार को नहीं दिया गया टिकट, तो धर्मपत्नी का आया बयान !
TW@Desk
झारखंड के पूर्व मंत्री सह मधुपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे राज पलिवार को भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उनकी पत्नी महालक्ष्मी पलिवार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. महालक्ष्यमी पलिवार ने फेसबुक पेज पर पार्टी की बेरूखी पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कहा कि अगला आदमी लगातार तीन बार से हारता गया फिर उसे ही पार्टी का टिकट क्यों दिया गया. पूर्व मंत्री राज पलिवार की पत्नी महालक्ष्मी पलिवार अपने पोस्ट में लोगों को संबोधित करते लिखती है…
अपने फेसबुक पेज पर महालक्ष्मी पलिवार ने लिखी ये बातें :-
नमस्ते भाईयों एवं बहनों पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता श्री राज पलिवार को टिकट नहीं देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी ने तो बहुत कुछ दिया 2003 में जिला अध्यक्ष बने उसके बाद 2005 में विधायक बने, उसके बाद फिर 2009 में उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया, फिर भी पार्टी में बने रहे. इनको फिर 2014 में विधायक और मंत्री का पद मिला. फिर 2021 के उपचुनाव में फिर से इनका टिकट काटा गया, खैर कोई बात नहीं उपचुनाव में फिर उनको टिकट नहीं मिला जबकि अगला आदमी तीन बार से हारता गया फिर उसे ही पार्टी का टिकट क्यों दिया गया ? श्री राज पलिवार पार्टी के हर कार्यक्रम में काम करना, आना-जाना सब चलत रहा, इस बार ऐसा बेरूखी से पार्टी ने इनका टिकट काट दिया. यह बहुत ही शमर्नाक बात है. बाकी जो जनता तय करेगी.
जय जनता, जय झारखंड