मधुपुर : पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
28875 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे
TW@Desk
बैठक में उपाधीक्षक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा । प्रथम दिन 8 दिसंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जबकि 9 और 10 दिसंबर को घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाएंगे।उपाधीक्षक ने कहा कि भारतवर्ष में पोलियो समाप्त हो गया है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान में अभी भी पोलियो के केस मिल रहे हैं, जिसके कारण खतरा बना हुआ रहता है इसलिए प्रत्येक वर्ष पल्स पोलियो कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया जाता है। मधुपुर में पोलियो अभियान को लेकर कुल 230 बूथ बनाया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र में 50 और ग्रामीण क्षेत्र में 180 बूथ का निर्माण किया गया है। वही 52778बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिए 28875 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे ।अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर जिसमें 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जाएगा ।वही वैक्सीनेटर के रूप में 360 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 180 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे.
शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु 5 ट्रांजिट बूथ भी बनाया गया है
कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु 10 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु 5 ट्रांजिट बूथ भी बनाया गया है। उपाधीक्षक ने सभी विभाग से अपील करते हुए कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की जरूरत है ।एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे ताकि दोबारा भारतवर्ष में पोलियो की चपेट में कोई बच्चा ना आए। कहा कि अभियान के एक सप्ताह पूर्व से ही प्रत्येक स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर पोलियो अभियान की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार हेतु मंदिरों ,मस्जिदों, चर्च से पोलियो अभियान की जानकारी देने हेतु माइकिंग कराने का भी प्रस्ताव लिया गया। वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार का कोताही नहीं करनी है। मौके पर डॉ इकबाल अंसारी,आयुष के डॉ दिवाकांत, डॉ इकबाल, डॉ गोपाल पंडित,डॉ नीलोत्पल, डब्ल्यू एच ओ के नीरज कुमार रत्नेश कुमार, नगर पालिका के सिटी मैनेजर विजय कुमार, प्रेरणा भारती के सदस्य,,दामोदर वर्मा, सुमित कुमार, प्रखंड कार्यालय के प्रतिनिधि,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर निवेदिता नटराजन,अजय कुमार दास, विनोद कुमार दास समेत चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.