देवघर में प्रधानाध्यापिका को गोली मारने वाला सहायक अध्यापक हुआ गिरफ्तार
Report : Sunil Kumar
देवघर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्रपोका में पदस्थापित प्रधानाध्यापिका चांदनी कुमारी को गोली मारने वाला सहायक अध्यापक शैलेश कुमार यादव को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अम्बा लकड़ा ने बताया कि आपसी रंजीश के कारण विद्यालय के ही सहायक अध्यापक द्वारा शिक्षिका चांदनी कुमारी को गोली मारी गई थी, घटना के बाद सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना आज की बताई जा रही है. आरोपी ने विद्याालय में ही प्रधानाध्यापिका पर बंदूक तानकर गोली मारी, जिस वक्त गोली मारी गई, उस वक्त स्कूल में काफी संख्या में बच्चे पठन-पाठन कर रहें थे. घटना में चांदनी कुमारी के दाहिने हाथ में गोली, घटना के बाद स्कूल समेत आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक जंगल में स्वयं को फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था.