अजब – गजब की चोरी, कीमती सामान छोड़ दाल, तेल और अंडा ले गया चोर

0 0

सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने दी घटना को अंजाम…

TW@Desk

अज्ञात चोरों द्वारा अब स्कूली बच्चों के निवालें यानि एमडीएम सामाग्रियों को निशाना बनाया जा रहा है. चोर सेंधमारी कर कम्प्युटर, सीपीयू जैसे महंगे सामान को छोड़कर दाल, तेल और मसालों की चोरी कर रहा है. एक ऐसा ही अजब-गजब की चोरी का मामला बुढैई थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुग्गापहाड़ी वन में घटित हुई है.

करीब 15 किलो मसूर दाल, 5 किलो तेल, स्टील प्लेट समेत अन्य सामान की चोरी

घटना बीते रात की है, बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कम्प्युटर कक्ष समेत राशन घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने राशन घर के दिवारों को काटकर करीब 15 किलो मसूर दाल, 5 किलो तेल, बच्चों के करीब चालिस पीस स्टील के प्लेट, डब्बू , बाल्टि समेत अन्य सामान की चोरी कर लिया. चोरों इन सामानों को अलावा अपने साथ एक कार्टून अंडा भी ले गया. साथ ही लहसून, प्याज, गोलकी जारी जैसे मसालों तक को नहीं छोड़ा…. कम्प्यूटर कक्ष में सेंधमारी कर चोरों ने जेरोक्स मशीन, स्पीकर का केबल अपने साथ ले गया. हालांकि चोरों ने कम्प्यूटर लैब में रखे एलसीडी मोनिटर, सीपीयू, यूपीएस की चोरी नहीं कि, लेकिन बच्चों के मध्याहन भोजन की सामाग्रियों की चोरी जरूर कर लिया. चोरी की यह घटना इलाके में कोतूहल बना हुआ है. इधर ग्रामीणों ने पुलिसिया गश्ती बढ़ाने का मांग किया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %