राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता समेत देश कई दिग्गज मंत्री, सांसद और नेता पहुंचे
TW@Desk
झारखंड में यह पहली बार हुआ है कि राज्य गठन के बाद कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार लगातार मुख्यमंत्री का पद संभाला हो. झारखंड प्रदेश में महागठबंधन की सरकार में झामुमो विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गयें है. आज रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रमुख राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेष यादव, राजद प्रमुख तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत भारत के अलग-अलग राज्यों के सीएम, सांसद, विधायक शामिल हुए. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सोेरेन को विधिवत शपथ दिलाया. इस अवसर पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन सपत्निक मौजूद थे.