मधुपुर शेलोम स्कूल में आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता का SDPO सत्येंद्र प्रसाद ने किया उद्घाटन !
मधुपुर : शेलोम स्कूल के संयोजन में विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देवघर सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक शीला पोनराज, प्रिंसिपल अंजू पोनराज, जोसेफ विटनेस पोनराज मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बच्चों ने एक से बढ़कर एक लोक नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया..
इस प्रतियोगिता में डीएभी पब्लिक स्कूल चितरा, आनंदालय पब्लिक स्कूल जगदीषपुर, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर, शेलोम स्कूल मधुपुर के बच्चियों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक लोक नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी प्रतिभाओं की खूब तारिफ की. उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने और बच्चों का सर्वागिंण विकास भी होता है.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शेलोम स्कूल, द्वितीय महेंद्र मुनि शिशु विद्या मंदिर और तृतीय स्थान डीएवी चितरा
कार्यक्रम में शीला पोनराज एवं अंजू पोनराज ने भी बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शेलोम स्कूल, द्वितीय स्थान महेंद्र मुनि शिशु विद्या मंदिर और तृतीय स्थान डीएवी चितरा ने हासिल किया. विजय प्रतिभागियों को डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद के हाथों पुरस्कृत किया गया. लोक नृत्य को लेकर बतौर जज डॉलफिन डॉंस एकाडेमी के डायरेक्टर मानस झा, पत्रकार रामंचद्र झा, एजाज अहमद उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जोसेफ चार्लिन, फ्रांसिस सर, ज्योति कुमारी समेत कई शिक्षक- शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही.