जल संसाधन मंत्री ने किया विभागीय समीक्षा बैठक !
TW@Desk
मधुपुर: बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से राज्य का कोई भी क्षेत्र अछूता न रहें इसका ख्याल रखना बेहद ही जरूरी है. जिस तरह मधुपुर समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरूस्त हुई है, ठीक वैसे ही पेयजलापूर्ति योजनाओं को भी दुरूस्त रखा जायेगा. उक्त बातें झारखंड प्रदेश के जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मधुपुर और देवघर के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान कही.
लोगों को पीने का पानी मुहैया हो इसको लेकर क्षेत्र में चापानल निर्माण…
मधुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मंत्री हफीजुल हसन ने अधिकारियों को पेयजलापूर्ति योजनाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पेयजल संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. लोगों को पीने का पानी मुहैया हो इसको लेकर क्षेत्र में चापानल निर्माण, सोलर आधारित पानी टंकी निर्माण, नल-जल योजना, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा पीने का पानी लोगों को मिल सके इसके लिए योजनाओं पर विषेश ध्यान दिया, जाए ताकि विधानससभा क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे. बैठक के दौरान मधुपुर और देवघर के संबंधित कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता मौजूद थे.