जल जीवन मिशन ग्रामीण अंतर्गत जल गुणवत्ता मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला
TW@Desk
मधुपुर : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर के सौजन्य से जल जीवन मिशन ग्रामीण अंतर्गत जल गुणवत्ता मूल्यांकन एव अनुसरण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मधुपुर के एक स्थानीय होटल में किया गया जिसमें विभागीय अधिकारी, अभियंता, जल सहिया, विभाग, पत्रकार एवं स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी सहायक अभियंता अशोक एवं आशुतोष , जिला समन्यक पंकज भूषण पाठक एवं रीना टोप्पो के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया मंच संचालन ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार द्वारा किया गया.
जल स्वच्छता के ऊपर जो बेहतर कार्य हुआ है उसका फिल्म दिखाया गया…
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूरे मधुपुर प्रमंडल अंतर्गत जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करना साथ ही मूल्यांकन एवं अनुश्रवण कर बेहतर बनाने का प्रयास करना इस कार्यशाला में टाटा ट्रस्ट से आए कपिल कुमार द्वारा जल स्वच्छता संबंधित जो भी संरचना बनी हुई है इसका विधिवत उपयोग रखरखाव मेंटेनेंस सुनिश्चित हो इसको बहुत बेहतरीन तरीके से बताया गया। जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने ओडीएफ प्लस की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मॉडल गाँव बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है. देवघर जिले में हो रहे जल स्वच्छता के ऊपर जो बेहतर कार्य हुआ है उसका फिल्म दिखाया गया और सभी से आह्वान किया गया यह काम में सभी की भागीदारी जरूरी है जब तक सभी की भागीदारी नहीं होगी तब तक ही हम सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए अंत में कार्यपालक अभियंता द्वारा जल स्वच्छता के ऊपर पूरे प्रयास के बारे में विस्तार से बताया एवं मीटिंग में काफी संख्या में आए विभाग के अधिकारी स्वयंसेवी संगठन मीडिया बंधु सभी से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की तत्पश्चात जिला समन्वक रीना टोप्पो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया इसका कार्यशाला में ग्राम ज्योति की ओर से सोमनाथ जी अजय कुमार दास, रमेश यादव द्वारा सहयोग किया.