झारखंड  : जामताड़ा पुलिस टीम का मधुपुर में छापा, संदिध फरार !

0 0

झारखंड  : जामताड़ा पुलिस टीम का मधुपुर में छापा, संदिध फरार !

TW@Desk

झारखंड  : मधुपुर में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में पुलिस बलों की टीम थाना क्षेत्र के आमतल्ला भेड़वा गांव पहुंची. जामताड़ा जिला की पुलिस टीम को देख ग्रामीणों के होश उड़ गयें. यह छापेमारी गत 7 जनवरी को गई थी. सूत्रों की मानें तो पुलिस दो युवकों की तलाश में जामताड़ा से मधुपुर पहुंची थी, मोबाइल लॉकेशन के आधार पर पुलिस टीम का जत्था अचानक छापेमारी करने मधुपुर पुलिस के सहयोग से आमतल्ला भेड़वा गांव पहुंची, लेकिन संदिग्ध व्यक्ति भागने में सफल रहा. करीब चार से पांच वाहनों में पुलिस बलों की टीम छापेमारी करने आई थी, इनमें महिला पुलिस बल भी शामिल थी. लाईव लॉकेशन के आधार पर संदिग्ध की तलाश पुलिस कर रही थी, जैसे ही पुलिस टीम की गाड़ियों के आने की भनक संदिग्धों को लगी, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

बैरंग ही जामताड़ा पुलिस को वापस लौटनी पड़ी…

जामताड़ा पुलिस ने एक संदिग्ध के परिजनों से पूछताछ भी किया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बैरंग ही जामताड़ा पुलिस को वापस लौटनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने हीरो कंपनी का एक बाईक बरामद जरूर किया है. मामला साईबर अपराध से जुड़ा बताया जा रहा है, कहा यह भी जा रहा है कि किसी हाईप्रोफाइल के साथ ठगी को अंजाम दिया गया है. इस पूरे छापेमारी को लेकर पुलिस की ओर से किसी प्रकार जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन पुलिसिया छापेमारी की बड़ी टीम को देख ग्रामीणों के होश जरूर उड़ गयें हैं… छापेमारी टीम में प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्र शेखर, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा समेत कई पुलिस बल शामिल थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %