विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मनोरंजन उत्सव का आयोजन…
TW@Desk
मधुपुर : सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ के स्टेडियम में शनिवार को विद्यापीठ की अगुवाई में बच्चों के मनोरंजन के साथ – साथ ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से एक रंगारंग प्रस्तुति के साथ संगम कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मनोरंजन उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में बच्चों ने अपनी – अपनी प्रतिभा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस उत्सव में जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में बीआईटी मेसरा देवघर कैम्पस के डायरेक्टर डॉक्टर अरुणा जैन थीं वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में मधुपुर लीयो क्लब के प्रेसीडेन्ट श्री सौकत जी,बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रसाद चटर्जी, मधुपुर लायंस क्लब के सदस्य , मधुपुर प्रेस क्लब के सदस्य , एम आई टी टी की प्राचार्या श्री मति जौली सिंहा एवं अध्यापक गण,एम आई पी एस के प्राचार्य एवं कर्मचारी गण तथा सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे। इस उत्सव में मधुस्थली विद्यापीठ के साथ – साथ शहर के जाने माने विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और उत्सव का आनंद उठाया.
विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मनोरंजन उत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल
प्रदर्शनी स्टालों में विज्ञान शिक्षक श्री रंजीत सरकार की अगुवाई में भौतिक विज्ञान, अदीति नारायणी की अगुवाई में रसायन विज्ञान, शिखा चौरसिया की अगुवाई में जीव विज्ञान, राजीव रोशन की अगुवाई में इतिहास, बबलू गोप की अगुवाई में भूगोल, वाणिज्य शिक्षक श्री राज कुमार ठाकुर तथा मो० आशीफ की अगुवाई में वाणिज्य, नंदिता की अगुवाई में आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा सूरज बोस की अगुवाई में बच्चों के द्वारा रोबोटिक प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसमें महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा केंद्रीय विद्यालय मधुपुर के छात्र- छात्राओं ने भी आकर्षक मोडल प्रस्तुत किया। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक नृत्य, खेल के साथ – साथ चटपटेदार खाने की वस्तुओं के स्टाल्स लगाए गए थे,जिसका बच्चों तथा अभिभावकों ने खूब लुफ्त उठाया। लकी ड्रॉ के साथ अन्य प्रकार के पुरस्कारों से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य श्री बितान विश्वास, शिक्षा पदाधिकारी श्री जनार्दन घोष, प्रधानाध्यापक श्री राजेश साहनी के साथ- साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.