अली भक्ति भाव में पूरी तरह से नजर आई सारा…
TW@Desk
देवघर: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सह सैफ अली खान की पुत्री सारा अली खान देवघर पहुंची और बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. सारा अली भक्ति भाव में पूरी तरह से नजर आईं. उन्हें विधिवत तरीके से बाबा बैद्यनाथ की पूजा को लेकर मंदिर के गर्भगृह को खाली कराया गया. सारा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रषासन मुष्तैद दिखे. डीसी विषाल सागर और मंदिर के प्रबंधक रमेष परिहस्त ने सारा को मंझलाखंड ले जाकर बाबा भोलेषंकर का पूजन कराया गया. आपको बतादें कि सारा अली खान सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से हुई पुत्री है.
सारा हमेशा धार्मिक स्थलों में पहुंचकर आस्था के साथ पूजा-अर्चना करती रहती नजर आती है