बकुलिया झरना में डूबने से बीस वर्षीय नवविवाहिता की हुई मौत !

0 0

अपने नंनद और ननद की सहेली के साथ गई थी घुमने…

Report : N.N. AKHTAR

मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया ग्राम स्थित बकुलिया झरना में 20 वर्षीय आशू कुमारी की मौत पानी में डूबने से हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बावनबीघा निवासी शंकर राय की पत्नी आशू कुमारी, उनकी बहन मानू कुमारी और मानू की सहेली घुमने के लिए आज सुबह करीब साढ़े सात बजे बकुलिया झरना गई थी, इस दौरान बकुलिया झरना के गहरे पानी के पास आशू कुमारी चल गई… पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण आशू डूब गई. आशू की ननंद और उसकी सहेली उसे बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया. लेकिन तब तक आशू की मौत पानी डूबने से हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि तीनों पिकनिक मानने के उद्देष्य से बकुलिया गई थी, फोटो खिंचवाने के चक्कर में यह दुखद घटना घटित हो गई. पुलिस को जैसे ही इसकी खबर मिली मधुपुर थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय, एएसआइ सामंत कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लिया. इधर पुलिस पूरे मामले की बारिकी से जांच कर रही है. आपको बतादें कि मृतका आशू कुमारी की शादी करीब ढाई माह पूर्व हुई थी, आशू का मायका धनबाद बताया जा रहा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %