मौत का तांडव मचा रहा है झूंड से बिछड़ा हाथी !

0 0

मौत का तांडव मचा रहा है झूंड से बिछड़ा हाथी !

रिपोर्ट : संजय मिश्रा, करौं

झारखंड: संताल परगना के जामताड़ा और देवघर में हाथियों के झूंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी इन दिनों मौत का तांडव मचा रहा है. 90 घंटों के अंदर पांच लोगों की जान एक जंगली हाथी के कुचले जाने से हुई है. इधर ताजा मामला मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों की है. जहां एक जंगली हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला है. पहला घटना पाथरोल थाना क्षेत्र के डहुआ गांव की है. सुबह के करीब साढ़े आठ बजे एक जंगली हाथी ने गांव के ही जवाहर राय की पंद्राह वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी और राकेश राय उर्फ भूदेव राय की 27 वर्षीय पत्नी चेताली देवी को कुचलकर मार डाला.

वन विभाग से तत्काल एक-एक लाख रूपये का मुआवजा

बताया जाता है कि दोनों चाची-भतीजी गांव से सटे जयंती नदी से नहाकर लौटकर रही थी. इसी बीच हाथी अचानक आ धमका और दोनों को कुचलकर जान ले लिया. गांव के लोगों की नजर इस पड़ी तो डहुआ गांव समेत आसपास के इलाके में हजारों लोग जमा हो गये. वन विभाग, पाथरोल थाना, करौं थाना भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई. मौके पर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने वन विभाग से तत्काल एक-एक लाख रूपये का मुआवजा मृतकों के परिजनों को दिया.

घर में घूस आया हाथी दुखनी देवी को कुचलकर मार डाला

वहीं दूसरी घटना करौं प्रखंड के ताराडंगाल गांव की है, शाम को करीब सात बजे हाथी चंद्रिका महतो के घर में घूस आया और उसकी 56 वर्षीय पत्नी दुखनी देवी को कुचलकर मार डाला. बताया जाता है कि उस वक्त दुखनी देवी घर में अकेली थी. आपको बतादें कि घटना से पूर्व इस जंगली हाथी ने चितरा के पास भी उत्पात मचाया है. इस हाथी के बारे में बताया जाता है कि यह जंगली हाथी अपने झूंड से बिछड़ गया है. वहीं तीन दिन पूर्व जामताड़ा में भी एक हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला था. मौत बनकर आये इस हाथी से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. कहा जा रहा है कि संताल परगना के विभिन्न इलाकों में हाथियों का यह झूंड घूम रहा है. फिलहाल दुमका के मसलिया से वन विभाग की टीम हाथी भागने में जुटी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %