स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को क्यों सता रहा है अनहोनी का डर ?
भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों को लोहे की चने चबाने वाला स्वतंत्रता सेनानी चुन्नी लाल ततवा का परिवार आज डर के साये में क्यों है….क्यों इन्हें डर सता रहा है ? स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी मनोरमा देवी भयभीत क्यों है ? हर रोज जान हथेली पर क्यों है ?
The Wajood@Desk
दरअसल झारखंड राज्य के मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत बेलपाड़ा मुहल्ला में स्वंत्रता सेनानी स्वर्गीय चुन्नी लाल ततवा का मकान है. इसी मकान में उसकी पत्नी मनोरमा देवी और पुत्र चक्रधर प्रसाद रहते हैं. ठीक इसके बगल में इनकेे पड़ोसी का जर्जर और खंडहर में तब्दील हो चुके दो मंजिला मकान है. इस खंडहर वाले जर्जर मकान के दरो-दिवार टूट-टूटकर नीचे गिर रहा है. खंडहरनूमा मकान की स्थिति अब-तब गिरने को है. जिसके कारण मनोरमा देवी को मकान के गिरने का भय सता रहा है. मनोरमा देवी और उनके पड़ोसी के खंडहर वाले मकान के बीच की दूरी महज 5 से 6 फीट है. आये दिन जर्जर मकान के ईट और सीमेंट के ढिक्के मनोरमा देवी के आंगन और मुख्य रास्ता पर गिर जाता है. कई बार मनोरमा देवी इससे बाल-बाल बच चुकी हैं. मनोरमा देवी के पड़ोसी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं.
इस जर्जर भवन को लेकर कई बार नगर पर्षद को लिखित शिकायत
भारत की आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चुन्नी लाल ततवा का परिवार का होना मधुपुर के लिए गौरव की बात है. स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र चक्रधर प्रसाद ने बताया कि इस जर्जर भवन को लेकर कई बार नगर पर्षद को लिखित शिकायत किया है. लेकिन कोई भी इसकी सुधि नहीं ली है. हालांकि इस मामले को लेकर द वजूद चैनल ने मधुपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से बातचीत की. कार्यपालक पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि उन्हें कोई आवेदन वर्तमान समय में नहीं मिली है. आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी की गंभीरता से यह प्रतीत होता है कि स्वंत्रता सेनानी चुन्नी लाल ततवा के परिवार के लिए उचित कदम उठाया जायेगा और जान जोखिम में डाल कर घर में रहने वाले इस परिवार को भयमुक्त कराया जा सकेगा.