मधुपुर पुलिस ने दो बाईक चोर को धरदबोचा !
The Wajood@Desk
मधुपुर : पुलिस ने दो बाईक चोर को धरदबोचा है. देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गूप्त सूचना के आधार पर मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में बीते सोमवार की शाम करीब साढे़ सात बजे बुढैई थाना क्षेत्र के सिकटिया रेलवे क्राॅसिंग के समीप एन्टी क्राईम वाहन चेकिंग लगया गया था.
गफ्फार अंसारी मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खरजोरी पिपरा का है शातिर चोर
चेंकिंग के दौरान पुलिस के चंगुल में एक शातिर बाईक चोर मो गफ्फार अंसारी आ गया. पुलिस उसके पास से चोरी का हीरो सुपर स्पलेंडर बाईक भी बरामद किया है. वहीं गफार के निशानदेही पर पुलिस मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा गांव पहुंची और वहां से एक और बाईक चोर सद्दाम अंसारी को धरदबोचा. उसके पास से बगैर नंबर वाले ब्लू रंग का अपाची बाईक भी बरामद किया है. शातिर चोर गफ्फार मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खरजोरी पिपरा का रहने वाला बताया जाता है. अपराधिक रिकाॅर्ड के मुताबिक बाईक चोरी की घटना में गफार पहले से ही लिप्त था. इधर दोनों चोर को लेकर मधुपुर थाना में एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई. प्रेसवार्ता के दौरान मधुपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मल्लिक, पुलिस निरीक्षक रामदयाल मुंडा, बुढ़ैई थाना प्रभारी जीशान अख्तर, सब इंस्पेक्टर धनंजय प्रसाद, चंदन कुमार दुबे, एएस समद, भोला प्रसाद आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.