राजकीय श्रावणी मेला में खोया-पाया सूचना केंद्र भूले-भटके कांवरियों के लिए बना वरदान !

अब तक 349 कावंरियों को रेलपास देकर उनके गणतव्य के लिए किया गया रवाना
TW@Desk
विश्व प्रसिद्ध देवघर के राजकीय श्रावणी मेला में आगंतुक श्रद्धालुओं की सेवा को लेकर तरह-तरह की शिविर लगाया जाता है. सरकारी, गैरसरकारी और व्यक्तिगत तौर पर भी लोग अपने-अपने स्तर से कांवरियों की निःशुल्क सेवा करते देखें जा सकते हैं. बाब बैद्यनाथधाम के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं के रिश्तेदार, साथी कहीं खो गयें हो तो इसके लिए भी केंद्रीय खोया-पाया सह अंतरराज्यीय सूचना सहायता केंद्र का निर्माण किया गया है. इस सूचना केंद्र के जरिये करीब 349 कांवरियों को रेलपास देकर उनके घर के लिए रवाना किया गया जा चुका है. साथ ही भूले भटके कांवरियों के बीच सहायता राशि के रूप में करीब 13 हजार रूपये वितरित भी किये गयें है. इसकी जानकारी देवघर डीसी सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी साझा किया है.