सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत !
सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे 55वर्षीय व्यक्ति की मौत !

TW@Desk
मधुपुर : 13105 अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिकी सूचना आसनसोल कंट्रोल ने मधुपुर स्टेशन प्रबंधक एवं आरपीएफ, जीआरपी मधुपुर को दिया। सूचना पर आरपीएफ रेलवे प्राथमिक अस्पताल के डॉक्टर मौके पर पहुंचे कर ट्रेन के S/8 के बोगी में रेल यात्री की जांच किया गया। जांच के क्रम में डॉक्टर ने रेल यात्री को मृत घोषित कर दिया। घटना के सम्बंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सारण के मेथानिया निवासी 55 वर्षीय तारकेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है । तारकेश्वर अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल के बेंडल में रह रहे अपने बेटे से मिलकर बिहार के सारण जा रहे थें । वह सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थें । रास्ते में उनकी हालत बिगड़ गई तथा मधुपुर पहुंचने से पूर्व उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके भाई राजकिशोर प्रसाद आरपीएफ आसनसोल में कार्यरत है। इसकी सूचना उसे दे दी गई है। वहीं रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
