मधुस्थली में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आध्यात्मिक सत्र का सफल आयोजन

मधुस्थली में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आध्यात्मिक सत्र का सफल आयोजन
TW@Desk
मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के एन.एस.एस इकाई तथा मधुपुर स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग द्वारा एक आध्यात्मिक सत्र का सफल आयोजन हुआ जिसमे संस्थान के सभी छात्र -छात्राएँ, अध्यापक सह कर्मचारीगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से अमित भाई, सरिता दीदी तथा बबिता बहन उपस्थित थे. जमशेदपुर से आये अमित भाई ने, राजयोग के हमारे जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला तथा सफलता हेतु एक नियंत्रित जीवनशैली व अत्मविश्वास पर बल दिया. उन्होंने आंतरिक शांति के लिए ध्यान, तनाव मुक्त जीवन, सकारात्मक सोच और आत्म-सशक्तिकरण तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की. ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राजयोग का अभ्यास कराया. सत्र की मुख्य विशेषताएँ: इस सत्र का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को अधिक जागरूक, सचेत और सकारात्मक जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है. संस्थान की प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी ब्रम्हकुमारिस को धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थी को अपने जीवन में सफलता हेतु नियंत्रित जीवनशैली अपनाने की अपील की. आध्यात्मिक सत्र का अंत संस्थान के व्याख्याता संदीप कुमार बेरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.