PM नरेन्द्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर किसानों को श्रद्धांजलि : भारत का आधार बताया
PM नरेन्द्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर किसानों को श्रद्धांजलि : भारत का आधार बताया
TW@Desk
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के किसानों को एक भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निर्भरता से आत्मनिर्भरता तक राष्ट्र की यात्रा का आधार कहा है। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे औपनिवेशिक शासन ने देश को गरीब बना दिया था, लेकिन यह किसानों के अथक प्रयासों ने ही भारत के अन्न भंडार भरे और राष्ट्र की खाद्य संप्रभुता को सुरक्षित किया। श्री मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय कृषि के भविष्य के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा के साथ हार्दिक आभार व्यक्त किया.किसान – भारत की समृद्धि का आधार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का सीधा लाभ किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को मिल रहा है। आज, भारत का स्थान है:- दूध, दलहन और जूट उत्पादन में विश्व स्तर पर पहले नंबर पर।
- चावल, गेहूं, कपास, फल और सब्जियों में दूसरे नंबर पर।
