झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली में इलाज के दौरान हुआ निधन !
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बाद राज्य को पहुंची दूसरी क्षति…

TW@Desk
झारखंड: दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आज निधन हो गया. दिषोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद यह दूसरी दुःख की घड़ी राज्यवासियों के लिए है. आपको बतादें कि दिवंगत रामदास सोरेन बाथरूम में गिर गये थे, जिस कारण उनका ब्रेन स्ट्रॉक हो गया. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम में भर्ती हुए रामदास सोरेन को होश नहीं आया था. उनके परिजनों समेत उनके चाहने वाले लगातार दिल्ली पहुंचकर उनका स्वास्थ्य जानकारी चिकित्सकों से ले रहें थे. लगातार अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने की कोशिश की जा रही थी. शिक्षा मंत्री का ऑपरेशन को लेकर मेडिकल टीम की बैठक होनी थी, लेकिन इससे पूर्व ही उनका निधन हो गया. दिवंगत रामदास सोरेन स्कूली शिक्षा साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री थे. निधन की खबर रामदास के बेटे ने साझा किया है.
