दिव्या देशमुख ने विश्व शतरंज कप जीतकर रच दिया इतिहास !
पहली भारतीय महिला बनीं जिन्होंने विश्व कप का जीता खिताब !
TW@Desk
भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने 2025 फिडे महिला विश्व शतरंज कप जीतकर इतिहास रच दिया है। जॉर्जिया के बटूमी में हुए इस फाइनल में उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को रोमांचक टाई-ब्रेक मुकाबले में हराया। इस जीत के साथ ही दिव्या भारत की पहली महिला बनीं जिन्होंने विश्व कप का खिताब जीता. फाइनल में दोनों क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे, लेकिन टाई-ब्रेक रैपिड गेम्स में दिव्या ने 1.5-0.5 से जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्हें 50,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार और ग्रैंडमास्टर का खिताब भी मिला, जिससे वह भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर और केवल चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बनीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशभर से कई प्रमुख हस्तियों ने दिव्या को इस जीत के लिए बधाई दी। दिव्या की यह उपलब्धि न केवल देश का गर्व है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी है.