पटना के सदाकत आश्रम में “टिकट चोर… बिहार छोड़” का नारा ?
कांग्रेसियों ने पार्टी बचाने का किया आह्वान, उपवास एवं धरना पर बैठे !

TW@Desk
पटना : टिकट चोर…. बिहार छोड़ यह नारा नहीं बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में कांग्रेस की बोली लगाने और बेचने वाले के खिलाफ हल्ला बोल है… कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं ने ही कांग्रेस की बोली लगाने वाले प्रभारी और उसकी टीम के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं। बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदकात आश्रम में कांग्रेसी नेताओं ने उपवास एवं धरना प्रदर्शन कर तत्काल बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू एवं उसकी टीम को बिहार से वापस जाने का मांग किया. कांग्रेसियों का आरोप है कि कृष्णा अल्लावरू के पास राजनीतिक सूझबूझ की घोर किल्लत है, इनके पास न तो राजनीतिक सुचिता है और न ही ईमानदारी। कांग्रेसियों ने प्रभारी और उसके टीम के क्रियाकलापों की भी जांच करने का मांग कांग्रेस के आलाकमान से किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी किसी राजनीतिक नेता को दिये जाने की मांग

धरना प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी किसी राजनीतिक नेता को दी जाए, ताकि कांग्रेस पार्टी का नुकसान न हो. पार्टी कार्यकताओं का कहना था कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जननायक राहुल गांधी से मिलेंगे, स्थिति से अवगत करायेंगे। कार्यकताओं ने कहा कि उनका संघर्ष और यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक राहुल गांधी तक उनकी आवाज नहीं पहुंच जाती है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व एआईसीसी के सदस्य आनंद माधव, विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही, सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, पूर्व प्रत्याशी मधुरेंद्र सिंह, राजकुमार राजन, कैसर खान, नागेंद्र पासवान कर रहें हैं। वहीं इनके अलावा कुमार संजीत, नीरज कुमार, आशुतोष शर्मा, राणा अजय सिंह, सूरज सिन्हा, प्रवक्ता बिहार कांग्रेस, वरीय नेत्री, रेखा पटेल, उर्मिला सिन्हा, नीलू, रीना, अजय प्रताप सिंह, वसी अख्तर, शिवनीति सिंह पटेल, सुजय शर्मा, रमेश सिंह, आदित्य पासवान, राहुल मिश्रा, अरविंद पासवान, खुशबू कुमारी समेत अन्य नेताओं ने इस उपवास सह धरना में भाग लिया.
