झारखंड के मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट…

राज्य में 27 जुलाई तक सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना…
TW@Desk
झारखंड: झारखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से प्रदेश में झमाझमा बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। इस दौरान प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में बुधवार से कमजोर मानसून सक्रिय होगा और अगले चार दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 24 और 25 को राज्य के कोल्हान और संताल परगना के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 27 जुलाई तक सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चलने के साथ वज्रपात गिरने की चेतावनी भी दी गई है.