राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन के तहत अंची देवी बालिका विद्यालय में कार्यशाला आयोजन !

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन के तहत अंची देवी बालिका विद्यालय में कार्यशाला आयोजन !
TW@Desk
मधुपुर : जिला यक्ष्मा पदाधिकारी देवघर तथा उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर की उपस्थिति में अंची देवी सर्राफ +2 बालिका विद्यालय, मधुपुर में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीo बी o मुक्त भारत अभियान से सम्बंधित उन्मुखीकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । तथा उपस्थित सभी बालिकाओं को टीoबीo बीमारी,लक्षण, बचाव तथा उपचार सम्बंधित जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान किया गया। तथा सभी को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को टीo बी o बीमारी सम्बंधित लक्षण होनें पर शीघ्र अपनें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए तथा जॉच करना है । टीoबीo बीमारी पाए जानें पर निःशुल्क पूर्ण कोर्स दवाई प्रदान किया जाता है जिसके नियमित रूप से सेवन करनें पर व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हो जाते हैं। तथा प्रति माह खान पान हेतु मरीज को प्रति माह 1000 प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है । कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉo संचयन, अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉo मोo शाहिद, DEO/DPC छातीश्वर दास, STLS संतोष सिंह, साकिर आलम, STS सपन कुमार, MPW अजय कुमार दास, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, शिक्षक मुरलीधर मंडल आदि उपस्थित थे.