झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी और यूपी के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का मिलन

मधुपुर रेलवे स्टेशन में दोनों ने एक – दूसरे का हालचाल जाना ?
TW@Desk
यूपी के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 इरफान अंसारी का मिलन मधुपुर रेलवे स्टेशन में हुआ, बीते रविवार को मंत्री और सांसद के इस अनियोजित मिलन का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियों में मंत्री इरफान साहब और साक्षी साहब दोनों प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर बातचीत करते नजर आ आयें. दोनों एक दूसरे का हाल चाल जाना. साक्षी महाराज ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की भी जानकारी ली. वहीं इरफान अंसारी ने भी देश में चल रहे राजनीति की चर्चा साक्षी महाराज से किया. दरअसल मंत्री इरफान अंसारी को पटना जाना था, वहीं सांसद साक्षी महाराज को दिल्ली. दोनों को मधुपुर से ट्रेन पकड़ना था. संयोगवश यह मिलन मधुपुर में चर्चा का विषय रहा. ट्रेन के इंतजार में प्लेटफाॅर्म पर कुर्सियों की व्यवस्था थी, कुर्सियों में बैठकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई. मौके पर कांग्रेसी नेता फैयाय कैशर, बीजेपी नेता संजय यादव, समाजसेवी अरूण गुटगुटिया समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.