हर्षोल्लास के साथ मना जश्न -ए- आजादी का 79वीं वर्षगांठ, हर तरफ लहराया तिरंगा !
हर्षोल्लास के साथ मना जश्न-ए-आजादी का 79वीं वर्षगांठ, हर तरफ लहराया तिरंगा !

TW@Desk
जश्न -ए- आजादी का 79वां वर्षगांठ मधुपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सरकारी और गैर सरकार कार्यालयों समेत अन्य संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया गया. मधुपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में सिविल जज सिनियर डिविजन मिस पूजा ने ध्वजा रोहण किया. नगर पषर्द कार्यालय परिसर में नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने झंडा फहराया. वहीं गांधी चैक और अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने ध्वजा रोहण किया. एडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने अपने कार्यालय परिसर में झंडा रोहण किया. जबकि उपकोषागार में सीओ यामुन रविदास ने ध्वजारोहण किया. मधुपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने तिरंगा लहराया. वहीं नगर पुस्तकलाय में सचिव पंकज पीयूष, विद्युत कार्यालय परिसर में सहायक विद्युत अभियंता ने ध्वजारोहण किया. अंचल कार्यालय में यामुन रविदास, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अजय कुमार ने तिरंगा लहराया. इसके अलावा गांधी चौक एसबीआइ एटीएम के समक्ष महिला समिति की अध्यक्षा सुमन लता एवं सचिव कल्पना घोष ने ध्वजारोहण किया.

व्यवहार न्यायालय परिसर में सिविल जज सिनियर शिखा रानी तिग्गा, न्यायिक दंडाधिकारी सुचित्रा निधि तिग्गा, पूर्णिमा तिर्की, जेऐ टोप्पो, एसडीओ राजीव कुमार मधुपुर, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद मधुपुर, थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि, सीओ यामुन रविदास, बीडीओ अजय कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, बार सचिव अधिवक्ता मुरारी प्रसाद सिंह, अध्यक्ष श्याम सुंदर भैया, सुनील मंडल, सिविल कोर्ट के नाजिर बिनोद सिंह, अधिवक्ता अमजद अली, जिशान अंसारी, पीआर मिश्रा, संजय शरण, बिनोद सिन्हा, सतीश मंडल समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.
