मधुपुर में गांधी आगमन के “सौ साल, बेमिसाल” का जन जागरण पदयात्रा कर हुआ भव्य आगाज !

2 से 8 अक्टूबर 2025 को मधुपुर में होगा भव्य कार्यक्रम
TW@Desk
अगस्त क्रांति और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मधुपुर में गांधी आगमन के सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का भव्य आगाज किया गया. राजबाड़ी रोड स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक पर सैकड़ों की संख्या में ढोल-नगाड़ों के साथ सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम से जुड़े होर्डिंग का लोकार्पण प्रोफेसर सुमन लता ने किया. जन जागरण पदयात्रा का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. यह पदयात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए आगामी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले कार्यक्रम को लोगों के बीच साझा किया गया.
पदयात्रा में समाजकर्मी घनश्याम, विद्रोह मित्रा, विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन, फैयाज कैशर, हाजी अलाउद्दीन अंसारी, पंकज पीयूष, अरविंद कुमार, सुबल प्रसाद सिंह, सुमंत गुटगुटिया, संजय शर्मा, महेश बथवाल, सरोज शर्मा, एजाज अहमद, गौरव, शबाना परवीन, शमशेर आलम, दिनेष्वर किस्कू, श्याम, लुकमान अंसारी, डॉ कैलाश राउत, कुंदन भगत, महेश मिश्रा, प्रसाद चटर्जी, चंदन भगत, प्रदीप राज, मिनहाज राही, सीमांत सुधाकर, सैफुद्दीन, अनूप सर्राफ, मोहम्मद जावेद इस्लाम, जी एहतराम, अबरार ताबिंदा समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक और कलाकार बैनर, झंडा लेकर पदयात्रा में शामिल हुए.
यह पदयात्रा सुभाष चौक से निकलकर जेपी चौक, गांधी चौक, अग्रसेन महाराज चौक, भगत सिंह चौक, लोहिया चौक, निर्मल महतो चौक होते हुए पुनः सुभाष चौक में संपन्न हुई. षहर के सभी महापुरूर्षो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देष के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. पदयात्रा के दौरान आदिवासी कलाकारों ने अपने पारंपकि वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य प्रदर्शन किया. वहीं कार्यक्रम का थीम सांग गांधी हमारे… मधुपुर पधारे का भी आज प्रोमोशन हुआ. आगामी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक स्टेशन रोड स्थित रेलवे टाउन हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा की जानकारी जन जागरण पदयात्रा के दौरान वक्ताओं ने लोगों के बीच साझा किया. जन जागरण पदयात्रा को देख स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिख रही थी. कार्यक्रम से संबंधित पर्चे लोगों के बीच बांटे गयें. लोगांे ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं सहयोग की बात कही.